गढ़वा । गढ़वा प्रखंड के गोवावल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम झुरा हरैया में जिन बाबा के मैदान मे क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे आज भरटिया ऑर सहिजना के बीच क्रिकेट खेला गया जिसमें भरटिया के खिलाडी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । जिसमे 10 ओवर में 101रन का लक्ष्य सहीजना के टीम को दीया जिसमे सहीजना के टीम नक्शे पीछा करने उतरी और सहिजना की टीम 49 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑर भरटिया के टीम 52 रनों से विजेता पाई जिसमे मैन ऑफ द मैच अनिकेत तिवारी और फाइटर ऑफ़ द मैच सहिजना के टीम को दिया गया। इस मौके पर उपस्थित विशाल सिंह जयकांत तिवारी समाजसेवी शुभम तिवारी ,अनित तिवारी ,परवीन तिवारी, सौरव तिवारी अंकित तिवारी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित