लोकेश व्यास, एएनएम न्यूज़, जोधपुर: जोधपुर में क्रिसमस के पर्व पर कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए डीजे पार्टी करना और शराब के नशे में थिरकना युवक युवतियों को भारी पड़ गया। दरअसल रातानाडा इलाके में 4B कैफे नामक एक रेस्टोरेंट में डीजे पार्टी चल रही थी बड़ी संख्या में युवक व युवतियां शराब के नशे में डीजे पर थिरक रहे थे इस दौरान ना तो कोरोना गाइडलाइन की पालना हो रही थी और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की कोई बात दिख रही थी डीजे पार्टी की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो रातानाडा कार्यवाहक थानाधिकारी शालिनी बजाज जाब्ते के साथ मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक व युवतियां भागने लगे आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह डीजे पार्टी कर रही युवतियां भाग रही है कोई सड़क पर भाग रहा है तो कोई रेत में भाग रहा है कोई कैमरे से मुंह छुपा रहा है तो कोई दुपट्टे से अपना मुंह ढक रहा है एक युवक तो भागने के लिए टिन सेट पर भी चल गया वहीं पुलिस ने भी किसी को नहीं बक्शा बड़ी संख्या में यहां से युवकों को हिरासत में लिया गया और इनके खिलाफ कोरोना गाइड लाइव की अहवेलना करने पर चालान बनाए गए वही होटल संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है शालिनी बजाज ने बताया कि यह सभी लोग पार्टी कर रहे थे सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर रहे थे केंद्र और राज्य सरकार की कोरोनागाएड लाइन की पालना नहीं की जा रही थी जिस पर इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।