एएनएम न्यूज़, आसनसोल ब्यूरो: हमने एएनएम न्यूज़ पर दिखाया था की किस तरह से आसनसोल के सीतारामपुर स्टेशन के समीप सट्टाबाजी चल रहा है। लोगो की शिकायत मिलने पर हम जब वहां पहुंचे थे तो हमसे अपने दर्शको को दिखया की किस से डंके की चोट पर सट्टा किंग एक बुज़ुर्ग को लूट रहा है। इस सट्टेबाज़ को मानो किसी का भय ही नहीं है, मानो प्रशासन को यह अपनी जेब में रखता है। एएनएम पर खबर दिखाए जाने के बाद भाजपा के राज्य नेता और आसनसोल के धरतीपुत्र कृष्णेंदु मुख़र्जी ने हमारे इस खबर के लिए हमें धन्यवाद् दिया और उन्होंने क्या कहा इस बारे में आईये सुनते है।