place Current Pin : 822114
Loading...


कुल्टी तृणमूल में गुटबाजी चरम पर

location_on Asansol, West Bengal access_time 25-Dec-20, 06:47 PM

👁 416 | toll 116



1 3.7 star
Public

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़, कुल्टी: कुल्टी केंदुआ हाई स्कूल में आयोजित दुआरे दुआरे सरकार में पूर्व उप मेयर और पूर्व पार्षद के समर्थकों के बीच गुटबाजी चरम पर है। गुरुवार नगर निगम की ओर से केंदुआ हाई स्कूल में एक शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें फार्म जमा करने को लेकर पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा एवं पूर्व पार्षद सलीम अख्तर के समर्थक आपस में भीड़ गए। इस दौरान कुल्टी आमबाद निवासी मो.नदीम सहित कई लोग घायल हो गये। सुचना मिलने पर कुल्टी पुलिस घटना स्थल पर पहूंची और दोनों गुटों को समझा बुझाकर भेज दिया। घायल समाजसेवी मो.नदीम अपने समर्थकों ने कुल्टी थाना के समक्ष पूर्व उप मेयर के पति असलम उर्फ टिंकू और उनके भाईयो के खिलाफ प्रदर्शन किया और गाली गलौज एवं मारपीट करने की शिकायत जमा करवाया। वहीं इस घटना के सबंध में पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा ने बताया कि कुछ लोग शिविर में लगे काउंटर से बैक डोर से फार्म ले जा रहे थे। जिसका विरोध किया गया। उन्होने कहा कि सभी लोग फार्म लेने के लिये लाइन में लगे हुये थे। अन्य लोगों से भी लाइन में लगने की अपील की गयी। इस पुरे प्रकरण पर तंज कसते हुए भाजपा नेता जिशान कुरैशी ने कहा कि तृणमूल की गुंडागर्दी चरमसीमा पर आ गई है। दुआरे दुआरे सरकार शिविर को लेकर पार्टी कार्यालय को ही सरकारी कार्यालय बनाने की कोशिश में लगी है। पूर्व पार्षद हो या विधयक अपने कार्यालय में वोट बैंक को देखते हुए फार्म जमा ले रही है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play