पिन्टू कुमार//तस्करी के लिए ले जा रहे 16 कंटेनर और 3 पिकअप वैन जब्त किये गए हैं. पशु तस्करी के सरगना को भी 2 बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया. कुल छोटी बड़ी मिलाकर पशु तस्करों की 22 गाड़ी पकड़ी गई है. बता दें की पशु तस्करों के खिलाफ पलामू पुलिस की यह अबतक कि सबसे बड़ी कार्रवाई है. कार्रवाई में लगभग 500 से अधिक पशुओं को मुक्त कराया गया. !