टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : इन दिनो कई संस्थाओं की तरफ से वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रानीगंज रेलवे स्टेशन के जी आर पी के आई सी गोपाल चंद्र दत्ता के तत्वावधान मे और बांगला पखो के रानीगंज शाखा के सहयोग से रानीगंज रेलवे मैदान में 30 पौधे लगाए गए। इस मौके पर रानीगंज जीआरपी के आई सी ने कहा कि आज रानीगंज जीआरपी और बांगला पखो के द्वारा संयुक्त रूप से 30 पौधे लगाए गए। इसका मकसद वातावरण को शुद्ध करना है ताकि लोग बिमारियों से दुर रहें। उन्होंने रानीगंज के लोगों का भी धन्यवाद दिया और कहा कि रानीगंज वासी हर कदम पर उनके हर काम मे सहयोग करते हैं। वहीं बागला पखो के रानीगंज शाखा के संपादक दीपायन मुखर्जी ने कहा कि आज के इस वैश्विक उषाणायन के समय मे वृक्षारोपण की महत्ता कई गुना बढ़ गई है। इसी वजह से आज रानीगंज जीआरपी के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने सभी से वृक्षारोपण करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान सम्राट कर बाप्पादित्य चक्रवर्ती, सौरव गोराई, सौरव मंडल और अरुणाक्ष चैटर्जी आदि उपस्थित थे।