रिलायंस जियो अपने पॉप्युलर 4G फीचर के साथ अब बाज़ार में फोन JioPhone को अगली तिमाही में रीलॉन्च करने का विचार किया है। कोविड-19 वजह से कई लोग अपने घरों में एंटरटेनमेंट और पढ़ाई के लिए अधिकतर फिलहाल घरों में रहकर कर रहे हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर जियो फोन रीलॉन्च के साथ कंपनी अपने टेलिकॉम वेंचर ने सोचा है के नए जियो यूजर सब्सक्राइबर्स को jio Phone के साथ जोड़ने में लगी हुवी है।
हमारे सहयोगी ET Telecom से बातचीत से पाता चला है कि इंडस्ट्री के दो सीनियर एग्जिक्युटिव ने बताया कि मुकेश अंबानी के नेतृत्व में जियो फ़ोन अगले साल गूगल के साथ मिलकर एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भी बाज़ार में उतरेगी। रिलायंस के सीईओ ने कहा है कि मेरी जियो रिलायंस और गूगल ने इस प्रॉजेक्ट के लिए एक जॉइन्ट टीम का गठन भी कर दिया है।