तारडीह दरभंगा। मुख्यमंत्री सात निश्चय पेयजल योजना के कार्यो की कलस्टर स्तरीय समीक्षा मध्य विद्यालय पुतई महथौर मे हुई।समीक्षा बैठक मे चार पंचायत कठरा, इजरहटा,महथौर,बिसहथ बथिया के सभी वार्डो में नलजल योजनाओ की पूर्णता और क्रियाशीलता से सम्बंधित वार्डवार योजनाओ की समीक्षा की गई। बैठक में सभी चारों पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल के साथ-साथ सभी वार्डो के अध्यक्ष एव सचिव उपस्थित हुए।बिडीओ धनंजय कुमार ने कहा हर हाल मे 31 दिसम्बर तक नलजल योजनाएं पूर्ण कर अभिलेख संधारण अद्यतन कर समर्पित करने का निर्देश दिए तथा राशि की निकासी कर कार्य पूर्ण नहीं करनेवाले वैसे वार्ड प्रबंधन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और नीलाम पत्रवाद दायर करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया।बैठक मेे जीपीएस प्रेम प्रकाश पंचायत सचिव ब्रह्मदेव यादव, बिपिन झा, मुखिया महमूद आलम, गजेंद्र शाह, वार्ड सदस्य एवं सचिव उपस्थित हुए।