स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 7 जून को की गई घोषणा के मुताबिक सोमवार यानी 21 जून से देशभर में एंटी कोरोना वैक्सीन सप्लीमेंट निशुल्क दिए जाएंगे। टीकाकरण के इस नए चरण में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को निशुल्क खुराक दी जाएगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी। एक और खास बात यह है कि अब कोविन एप पर एडवांस में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं है।