ब्रॉडबैंड कस्टमर्स की रेस में सरकारी कंपनी BSNL को अक्टूबर में एयरटेल और जियो ने मिलकर दीया है बड़ा झटका। वहीं, एयरटेल और जियो को नए कस्टमर्स जोड़ने के मामले में आगे हो गया है। यह बात अक्टूबर 2020 के लिए टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) की तरफ से रिलीज किए गए मंथली सब्सक्रिप्शन डेटा से पता चला है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (आईएसपी) BSNL ने इस साल अक्टूबर में 50,000 मौजूदा ग्राहकों ने BSNL को छोड़ दिया है, जिसके वजह से जियो को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है !ग्राहको ने ज्यादा एयरटेल और जियो पर भरोसा जताया है। की हम एयरटेल और जियो के साथ बने रहेंगे !