स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबले में भारत की ओर से डेब्यू करने वाली शेफाली वर्मा ने पहली पारी में 152 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली और शतक से महज 4 रन दूर रही। गौरतलब है कि शेफाली वर्मा गावस्कर के बाद अपनी डेब्यू टेस्ट मैच में भारत की ओर से दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गयी हैं।