टोनी आलम,एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के टीएमसी ब्लॉक दो कमेटी द्वारा खुट्टाडीह गांव के तृणमूल कांग्रेस कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर एवं सम्मान समारोह आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान 100 टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह एवं पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती बतौर अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा नवनिर्वाचित दोनों विधायकों को सम्मानित किया गया। विधायक हरेराम सिंह ने कहा कोरोना संक्रमण के कारण ब्लड बैंक में रक्त की भारी कमी देखी जा रहा है जिसे लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीएमसी से जुड़े लोगों को रक्तदान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री के आदेशों पर जिस प्रकार टीएमसी के लोग स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे है। वहीं नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती ने कहा खुट्टाडीह गांव से मेरा काफी पुराना लगाव है इस कारण मैं यहां कि हर एक कार्यक्रम में सम्मिलित होता हूं। कहा की टीएमसी की ओर से हर अंचल में रक्तदान शिविर के जरिए रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। आपदा की घड़ी में टीएमसी के लोग आगे आकर अपना कर्तव्य निभा रहे है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे आसनसोल नगर निगम प्रशासक बोर्ड के सदस्य अभिजीत घटक, पार्षद गुरुदास चट्टोपाध्याय।