स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र के पालघर जिले के डहाणू में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भीषण आग लगी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर वर्क्स नाम की पटाखा फैक्ट्री डहाणू हाईवे से करीब 15 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है। विस्फोट के बाद लगी आग से करीब 10 से 15 किलोमीटर तक के घरों में नुकसान होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में गुरुवार सुबह 9 बजे भीषण विस्फोट हुआ। उसके बाद आग लग गई। आग लगने के बाद आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।