स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बंगाल में गंगा दशहरा उत्सव कहाँ आयोजित किया जाता है।
नदिया जिले के छपरा थाना क्षेत्र के जलकर मथुरापुर गांव में जैष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनसा पूजा का आयोजन किया जाता है।
इसके अलावा नदिया जिले के नकाशीपारा थाना के बेकोऐल गांव में महीने के दसवें दिन पंचानंद टैगोर की पूजा और वार्षिक उत्सव का आयोजन होता है।
बांकुड़ा जिले के ओंडा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में श्री श्री मनसा देवी की तीन दिवसीय पूजा व मेले का आयोजन किया गया।
बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाने के बिरोड़ीग्राम में दशहरा पर्व के अवसर पर मनसादेवी की पूजा व मेला लगता है।
इसके अलावा बांकुरा जिले के जयपुर थाने के फुतकारा गांव में मनसादेवी की पूजा व मेला लगता है।
हुगली जिले के आरामबाग थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव में दो दिवसीय मनसपूजा व मेला का आयोजन किया गया। इसके अलावा आरामबाग के पास मनसाडांगा गांव में श्री श्री मानसा पूजा, शताब्दी चांदीपथ और महामेला।