गोमिया। विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोमिया-विष्णुगढ़ मुख्य सड़क स्थित बनासो घरमुर्गी मोड़ के समीप एक धर्म कांटा के पास बुधवार की शाम एक बाइक में सवार दो शराबी युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचनोपरांत पहुंची विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवकों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विष्णुगढ़ में भर्ती कराया है, जहां से फर्स्ट एड के बाद चिकित्सकों द्वारा मुरली को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों तक पुलिस ने संपर्क कर सूचना दे दिया है।
घटना स्थल पर पहुंचे विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने घायलों की पहचान बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह ग्राम के मुरली महतो एवं नरेश महतो शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल युवक पूरी तरह शराब के नशे में सराबोर थे। शराबी युवक मोटरसाइकिल JH02AV 6718 हीरो ग्लैमर पर सवार थे और बनासो पेट्रोल पंप से घर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायल के पास से एक मोटरसाइकिल के अलावे एक पीले रंग का गैलन मिला है। पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है।