बिहार के कैमूर में एक युवक की हत्या दुष्कर्म के आरोप में पिट पिट कर किए जाने का मामला सामने आया है। हत्या का आरोप गांव के ही युवको पर लगा है। बताया जाता है कि पहले आरोपियो ने घर से जबरन उठा कर युवक को बाहर ले गए, फिर देर रात घर के बाहर अधमरा हालत में छोड़ फरार हो गए। जहां कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर तीन लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली। वही एक युवक को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। शेष दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।