अरविंद तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या
मिल्कीपुर एसडीएम का हुआ सोहावल तबादला कई महीने से विवाद की स्थिति में थे एसडीएम अधिवक्ता संघ कर रहा था तबादले की मांग!========================================
जनपद अयोध्या के तहसील मिल्कीपुर में तैनात एसडीएम अशोक शर्मा कई महीनों से विवाद के स्थित के घेरे में थे जिन्होंने एक वाद कार्य को थप्पड़ मारकर उसके ऊपर जुर्माना लगा दिया था जिससे अधिवक्ता संघ लगातार एसडीएम की बदलने की मांग कर रहा था इसके लिए कई बार अधिवक्ता संघ ने धरना प्रदर्शन भी किया जिसमें जिला अधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इन्हे स्थानांतरित किया जाएगा इजी आश्वासन के चलते डीएम अयोध्या श्री अनुज कुमार झा ने अशोक शर्मा जी का सुहावल के लिए स्थानांतरण कर दिया है हाल के जिले में और तीन एचडीएम का स्थानांतरण भी किया गया है श्री शर्मा कई महीनों से विवाद के स्थित के घेरे में थे जिन्हें श्रीमान जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के द्वारा सोहावल हेतु स्थानांतरित कर दिया गया है इनका स्थानांतरण कल देर शाम को हुआ।