place Current Pin : 822114
Loading...


फंदे से झूलता हुआ मिला सीसीएल कर्मी का शव। स्वांग गोविंदपुर में था कार्यरत ।

location_on स्वांग access_time 14-Jun-21, 10:29 AM

👁 899 | toll 434



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

स्वांग। गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू माइन्स निवासी लगभग 52 वर्षीय सीसीएल कर्मी रावणा भोक्ता का शव आंगन में रस्सी के सहारे फंदे से झूलता हुआ मिला। मृतक के पत्नी का कहना है कि रात को प्रत्येक दिन की तरह खाना खाकर सोये हुए थे। वहीं सुबह होते ही मैने प्रत्येक दिन की तरह सुबह में घरेलू कार्य के लिये निकली तो उसका दरवाजा अंदर से खुला हुआ था। और वो बेड पर नहीं थे। तब जाकर मैं आनन फानन में खोजबीन के लिये बाहर निकली। उस समय घड़ी में सुबह के 3 बज रहे थे और पीछे का दरवाजा भी खुला हुआ था। बाहर आकर देखा तो रस्सी के सहारे फंदे में झूलते हुए मिले । वहीं परिजनों के द्वारा हो हल्ला और चित्कार से अगल बगल के ग्रामीणों दौड़कर आये तो देख कर सब स्तभ हो गए। इसकी जानकारी तुरत मुखिया व गणमान्य लोग को दिया गया।वहीं उनके उपस्थिति में ग्रामीणों के सहयोग से शव को फंदे से नीचे उतारा गया। तत्पश्चात इसकी जानकारी गोमिया थाना को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। वहीं परिजनोंका रो रो कर बुरा हाल है। सूचनोपरांत घटनास्थल पर मुखिया धनंजय सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान,वार्ड सदस्य उमा देवी,बिनोद राम,सुरेंद्र राम,इम्तियाज अंसारी,महमूद अंसारी मौजूद थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play