स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखण्ड के चतरा पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़े भाजपा नेता, प्रतिष्ठित अधिवक्ता के बेटे समेत कुल 9 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन लोगों से 7 लाख 75 हजार रुपये के साथ-साथ 293.3 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है, साथ ही पुलिस ने भाजपा नेता की एक्सयूवी गाड़ी भी जब्त कर ली है। इस छापेमारी में गुरुवार व शुक्रवार को 9 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनमें शहर के धीरज कुमार, अनुराग कुमार, हिमांशु कुमार, अमित गुप्ता, आधिवक्ता चंदन कुमार, गिद्धौर के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी नवल दांगी, पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी रौशन दांगी तथा राजपुर थाना क्षेत्र के बकचुंबा गांव निवासी अभिषेक ठाकुर का नाम शामिल है।