टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : शिल्पांचल मे पिछले दिनों नशीली पदार्थों की तस्करी काफी बढ़ गयी है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस लगातार इन तस्करो के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। गुरुवार श्रीपुर फांडी के प्रभारी मानव घोष के नेतृत्व मे एक अभियान चलाया गया। श्रीपुर पुलिस ने कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर इलाके के कुलतोड़ा से बाबन बैनर्जी, कुल्टी से राजेश चौधरी और नियामतपुर घाटी गली से रिशि यादव को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर और नशीली पदार्थ बरामद की गई है। श्रीपुर पुलिस को काफी दिनों से इलाके मे नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की तलाश थी।आखिरकार एक गुप्त सूचना के आधार पर श्रीपुर पुलिस ने इन नशे के तस्करो को धर दबोचा। पुलिस अब तीनो से तफ्तीश मे जुट गयी है की इसमे और भी कोई शामिल है या नही।