सड़क दुर्घटना में ट्रेलर की चपेट में आया मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, गोमिया पुलिस का दिखा अमानवीय चेहरा, घायल को इलाज कराने के बजाए ट्रेलर को पकड़ने भागी पुलिस
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के क्षेत्र के गोमिया-ललपनिया मुख्य सड़क मार्ग में एक ट्रेलर के चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है।
घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार स्थित नव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शब्दीटांड़ के समीप शुक्रवार को एक मोटरसाइकिल सवार ट्रेलर की चपेट आ गया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी सुगनचंद साव ने बताया कि तेज रफ्तार में एक ट्रेलर NL05D 4139 गोमिया से ललपनिया की ओर जा रहा था इसीक्रम में एक मोटरसाइकिल JH09AF 2873 सवार विपरीत दिशा ललपनिया से गोमिया की ओर आ रहा था, इसीक्रम में ट्रेलर से मोटरसाइकिल सवार की जोरदार टक्कर हो गई। बताया कि दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक ट्रेलर के नीचे जा घुसा और घसीटते हुए ट्रेलर रूक गया। बताया कि उक्त युवक अगर हेलमेट न पहना होता तो दुर्घटना में उसकी मौत भी हो सकती थी।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया किट्रेलर चालक गाड़ी रोककर नीचे उतरा और नीचे फंसे मोटरसाइकिल को निकालने का प्रयास करने लगा। लोगों की मदद से मोटरसाइकिल को निकाल लिया गया, परंतु लोगों ने ट्रेलर चालक से घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही तो ट्रेलर चालक ट्रेलर साइड में खड़ी करने की बात कही, और ट्रेलर लेकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि संभवतः ट्रेलर शब्दीटांड़ के हीं ओएनजीसी प्लांट स्थित एक ठेका कंपनी में जा रहा था।
पुलिस व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखा
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि घटना की तत्काल सूचना पहले 108 एम्बुलेंस फिर गोमिया पुलिस को दिया गया। 108 एम्बुलेंस तो नहीं पहुंची परंतु मौके पर पहुंची गोमिया पुलिस के जवान ने पुलिस का अमानवीय चेहरा दिखाते हुए घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराने के बजाए, पहले कथित रूप से फरार हुए ट्रेलर की तलाश करने चली गई। पुलिस के घटनास्थल में लौटने में देर होता देख ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज कराया गया है।
इधर घायल युवक ने अपना परिचय पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो खोरियाबेड़ा निवासी मंजूर अंसारी के 24 वर्षीय पुत्र अनवर अंसारी के रूप में दिया है। बताया कि दुर्घटना में उसका मोटरसाइकिल, हेलमेट सहित स्मार्टफोन के भी परखच्चे उड़ गए। फिलहाल घायल ने अपने दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना अपने परिजनों को दे दिया है।