रिपोर्ट। निखिल कुमार
बोकारो। बोकारो जिले के आईएल पुलिस ने नाबालिग को भगाने के आरोप में एक युवक को हज़ारीबाग से गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि उक्त युवक गोमिया रेलवे स्टेशन के समीप प्रसिद्ध कपड़ा दुकान में काम करता था। तत्पश्चात उसी दुकान के मालिक का पुत्री पर गलत नजर रखता था। वहीं मौका पाकर युवक ने 8 जून के मध्यरात्रि में थाना क्षेत्र से कपड़ा व्यवसायिक के पुत्री को लेकर फरार हो गया। सुबह होते ही पुत्री को घर पर ना देखकर घरवालों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया । परंतु कुछ नही पता चल पाया था। इसके बाद घटना की जानकारी आईईएल पुलिस को दी गयी। जिसमे पुलिस के द्वारा छानबीन कर मोबाइल लुकेशन के माध्यम से युवक को पकड़ लिया गया। कपड़ा कारोबारी ने बताया कि युवक काफी दिनों से मेरा कपड़ा दुकान पर काम करता था। और उन्होंने कहा कि इसी क्रम में (दुकान स्टाफ) अफजल सिद्दीकी ने मेरे पुत्री को शादी का झांसा देकर भगाने का आरोप लगाया। पुलिस ने पॉक्सो ऐक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मुखबिर की सूचना पर नाबालिग को हजारीबाग से कपड़ा कारोबारी ने अपने स्टाफ के साथ बरामद कर लिया है। आईईएल थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया अपहरणकर्ता अफजल सिद्दीकी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है। इस संबंध में 366 (A)/ पोक्सो 1,2 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।