REPORT/ NIKHIL KUMAR
बोकारो। बोकारो जिले के पेटरवार प्रखंड के पिछरी उतरी पंचायत में ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गुरुवार को स्थानीय पुराना शिव मंदिर में दोनों के अभिभावकों की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई गई। बताया जाता है कि तुपकाडीह मानगो निवासी सोनू रजवार एवं पिछरी निवासी सोनिया कुमारी को बीते बुधवार रात आपत्तिजनक स्थिति में लोगों ने पकड़ा। हंगामा देख पंचायत समिति सदस्य शारदा देवी, भाजपा नेता देवीदास, पवन मिश्रा द्वारा लड़के के परिजनों को बुलाया गया और दोनों परिजनों की सहमति बनाकर आनन फानन स्थानीय मंदिर में शादी कराया गया। प्रेमी सोनू ने बताया कि इन दोनों के बीच पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक शादी समारोह में दोनों की मुलाकात हुई। मोबाइल के जरिये प्यार का परवान चढ़ा। मौके पर भाजपा नेता बासुदेव महतो, मानगो पंचायत के वार्ड सदस्य सागर रजवार के अलावे विशु रजवार, राजेश रजवार आदि मौजूद थे।