टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया: बृहस्पतिवार को जामुड़िया के नीघा इलाके में एच एम एस के केंद्रीय कमेटी की एक आपात कालीन बैठक की गयी। जिसमे संगठन के महामंत्री शिवकांत पांडे विष्णुदेव नोनिया प्रफुल्लो चैटर्जी सफल सिनहा के अलावा एचएमएस संगठन के कई क्षेत्रों के श्रमिक नेता इस बैठक में उपस्थित थे। इस मौके पर विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि एचएमएस के केंद्रीय कमेटी की आज की बैठक में चुनाव के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में एच एम एस संगठन के हर एक स्तर के कर्मी और पदाधिकारियों ने जी तोड़ मेहनत की । यही वजह है कि केंद्र की फासिस्त सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल में इतना अच्छे नतीजे आए। उन्होंने कहा कि एच एम एस सबसे बड़ा सर्वभारतीय श्रमिक संगठन है जिससे एक करोड़ से ज्यादा सदस्य है। उन्होंने दावा कीया कि एच एम एस हर कदम पर केंद्र की भाजपा सरकार कि श्रमिक विरोधी नीतियों की मुखालफत करती रहेगी। उन्होंने श्रमिकों का साथ देने के लिए ममता बनर्जी के साथ साथ मलय घटक को भी अशेष धन्यवाद दिया। उन्होंनेकहा कि कुछ लोग टीएमसी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह कामयाब नही होंगे। विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि टी एम सी और मलय घटक का उनके संगठन को पुर्ण सहयोग है। उन्होंने दावा किया आने वाले दिनों में तृणमूल कांग्रेस एवं एचएमएस एक नया इतिहास दिखेगी।