टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,पांडवेश्वर : कोरोना के कारण पुरे विश्व के साथ साथ भारत की हालत भी शोचनीय है। कोरोना की दुसरी लहर के इस देश के हर प्रांत के लोग परेशान हैं। सरकार की कोशिशो से वैक्सीन देने की संख्या बढ़ायी गयी है। चिकित्सको के अनुसार बंगाल मे फिलहाल कोरोना संक्रमण का ग्राफ ढलान पर है। कोरोना के बढ़ते मामलो के मद्देनजर सरकार की तरफ से लाकडाउन लगाया गया है जिससे कई लोगो की रोजी-रोटी छीन गयी है सड़को पर भीख मांगने वालो की हालत सबसे खराब है। लाकडाउन के कारण बस ट्रेनो के साथ बाजार भी बंद है। कोरोना के कारण घर घर जाकर भीख मांगना भी संभव नही है। ऐसे मे पुरा दिन खाली पेट ही रहना पड़ रहा है। पांडवेश्वर इलाके मे जो लोग ट्रेनो बसो मे भीख मांगकर अपना गुजारा करते थे द मिशन नामक एक संस्था ने उनकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाया। संगठन की तरफ से भीख मांगने वालो को सुखे खाद्य पदार्थ दीए गये। इसके साथ चावल आलु और मास्क भी दीए गये। इस कठिन समय थोड़ा सा ही सही खाना पाने से इनके चेहरो पर खुशी देखी गईं है। स्वेच्छासेवी संगठन के सदस्यों ने भी इस काम को कर अपनी खुशी जाहिर की।
अधिक जानकारी के लिए @anmnewshindi पर जाए