हज़ारी सवांददाता प्रवीण कुमार का रिपोर्ट।
हज़ारी (गोमिया ): गोमिया पुलिस के नाम पर पैसे का उगाही करने वाले शख्स को ग्रामीणों ने पर्दाफाश किया। वहीं ग्रामीणों ने एकजुट होकर उसके खिलाफ मोर्चा खोला । और गांव में बैठक कर उक्त युवक को गांव के बीच दुर्गा मंदिर में उपस्थित कराया । इसी बीच बारी बारी से लोगों द्वारा उक्त युवक द्वारा किए गए दोहन शोषण की कहानी लोगों ने अपने अपने जुबानी ग्रामीणों के समक्ष रखा। दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच थाना से पेट्रोलिंग पार्टी पहुँची युवक के कारनामे सुनकर अपने साथ उसे थाना लेकर गये। ततपश्चात थाना में उक्त युवक के साथ सख्ती से पूछताछ किया गया।उसके बाद उसे ग्रामीणों के अपील के बाद उठक बैठक करवाकर छोड़ दिया गया।