स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत और चीन के बीच लद्दाख में पिछले एक साल से चल रहा गतिरोध अभी भी जारी है। तनाव भले ही कम हो, लेकिन चीन को पिछले एक साल के भीतर भारत की ताक़त का अहसास जरूर हो गया है। लिहाजा उसने एलएसी पर तैनात सैनिकों को नए हथियारों से लैस कर दिया है। चीनी सैनिक सर्दियों के मौसम में पेट्रोलिंग तो छोड़ो अपने बंकरों से बाहर तक नहीं निकलते थे, वो पूरी सर्दी भर एलएसी पर बैठे रहे। इस एक साल में चीन ने भारतीय सेना की ताक़त से सीख लेते हुए उसका तोड़ भी निकालना शुरू कर दिया है। यही नहीं, चीन ने तो पूर्वी लद्दाख में अब तक इस्तेमाल में लाए जा रहे आर्मर्ड टाइप 63 ऑर्मर्ड पर्सन कैरियर को नए ZBL-09 जिसे स्नो लेपर्ड के नाम से भी जाना जाता है, उसे बदलने जा रहा है. इस बखतरबंद गाड़ी में 3 क्रू और 7 से 10 सैनिकों के बैठने की जगह है। इस गाड़ी में पीछे दरवाजा है और अगर इमर्जेंसी में इससे निकलना हो, तो इस गाड़ी के ऊपर से निकला जा सकता है।