स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट पदार्पण करने वाले इंग्लिश गेंदबाज ओली राबिंसन की वजह से उठा अश्लील और लिंग भेद वाला ट्वीट विवाद अब कई बड़े खिलाड़ियों को चपेट में ले रहा है। वनडे व टी-20 के कप्तान इयान मोर्गन, सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर भी जांच के घेरे में फंस गए हैं। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड इंटरनेट मीडिया पर की गई टिप्पणियों पर कार्रवाई के मूड में है।