आधा घंटा के बरसात से ही फुसरो नगर परिषद के खुली पोल
फुसरो। फुसरो नगर परिषद मे मंगलवार को 40 मिनट बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।जिससे जवाहरनगर स्थित कारो चेक पोस्ट के समीप, रहिमगंज,बाटा गली, राँची धोड़ा सहित शहर की नालियां मे जाम होने से पानी गलियों से लेकर घरों में घुस गया है।जबकि अनेक जगह जल जमाव हो गया। जवाहरनगर में बुस्टर पंप पानी मे डूब गया।21 मई को भी जवाहर जे पी सिन्हा के घर के सामने जलजमाव होने लोगो को परेशानी हुई थी।तीन दिन तक पानी नही मिला था।फुसरो के नप के चेयरमैन ओर कारो पीओ दूसरे दिन निरीक्षण किया था।और लोगो को आश्वासन दिये थे कि जल्द ही जल जमाव से निजात मिलेगा।पर सीसीएल प्रबंधन ने नगर परिषद अध्यक्ष की बातों को भी गंभीरता से नही लिया।ना ही नाले की सफाई की।जिससे पुनः जल जमाव हो गया।
क्या कहते है नगर परिषद अध्यक्ष
नगर परिषद अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जल जमाव से निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।जल जमाव को लेकर जीएम से वार्ता हुई है।जल्द ही नाली का सफाई किया जायेगा।