विभूतिपुर। थाना के तरुनिया मैदान के नजदीक बाइक सवार अपराधी पिस्तौल के बल पर कार्यपालक सहायक से एक लैपटॉप दो मोबाइल लूटकर की घटना का अंजाम दिया। बताया जाता है कि चकहबीब पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक जो प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त है। बह मंगलवार के शाम में ड्यूटी से घर दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चक शेखू भगवानपुर जा रहा था। इसी दौरान जैसे ही तरुनिया के मैदान के पास पहुंचा कि पीछे से ओवरटेक कर बाइक सवार3 अपराधी गाड़ी रोककर पिस्तौल के बल पर एक लैपटॉप, 2 मोबाइल छीनकर दलसिंहसराय की ओर भाग गया। इससे का आवेदन देकर थाना में दिया। थाना अध्यक्ष के सी भारती ने बताया कि कार्यपालक सहायक प्रकाश रंजन कुमार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कर कार्रवाई की जा रही ह