स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिणी पश्चिमी मानसून ने महाराष्ट्र के कई जिलों में दस्तक दी है वहीं इस मानसून की मुंबई में पहुंच हो चुकी है। यहां बुधवार सुबह से बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने मुंबई में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अनुमान जताया है। साथ ही बुधवार को 11.45 बजे हाईटाइड की चेतावनी भी जारी की है। तेज बारिश होने की वजह से मौसम विभाग ने जर्जर इमारतों को खाली करने को कहा है, जिससे अनहोनी से बचा जा सके।