स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सोने-चांदी के दाम में लगातार गिरावट के बाद आज फिर तेजी दर्ज की गई है। मंगलवार 9 जून को MCX पर सोने के भाव 0.10 फीसदी की तेजी आई है। वहीं चांदी के दाम में 0.22 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। आज एमसीएक्स (MCX) पर अगस्त वायदा सोने के रेट 0.10 फीसदी की बढ़ोत्तरी के 49,174 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। अगर चांदी की बात की जाए तो 0.22 फीसदी की बढ़ोत्तरी के बाद 71,388 प्रति किलो पर आ गए।