गोमिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत होसिर पूर्वी हो स्थित हाईस्कूल मैदान में तीन दिवसीय हाई वोल्टेज टी--10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हुआ। फाइनल मैच यूथ सेंटर होसिर जूनियर बनाम यूथ सेंटर होसिर सीनियर के बीच खेला गया, जहां होसिर जूनियर की टीम ने होसिर सीनियर की टीम को 10 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
इस अवसर पर गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए कहा कि होसिर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के मैदान में ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट खेलते देखकर ऐसा लगता है कि इस खेल से एक विशेष वर्ग का नाता एकदम समाप्त हो गया है, वरना या खेल शहरी लोगों के बीच ही सिमटा हुआ था।उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के प्रतिभा सामने उभर कर आती है बस इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहन देने की जरूरत है ।कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को थोड़ा प्रोत्साहन मिलने से यहां भी महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी उभरकर सामने आ सकते हैं।वहीं उन्होंने मंच के माध्यम से घोषणा करते हुए कहा कि सीसीएल के सीएसआर मद से लगभग पैतीस लाख की लागत से होसिर हाई स्कूल में चार कमरों का शिलान्यास बहुत जल्द ही करेंगे।साथ ही उन्होंने विधायक मद से मैदान में तोरणद्वार व गेट देने की भी घोषणा की।उन्होंने कहा कि तेनुघाट महाविद्यालय में सीसीएल के सीएसआर मद से चार शौचालय,गोमिया,पलिहारी व साड़म पश्चिमी पंचायत सहित विभिन्न दस स्थानों में पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोलर युक्त डीप बोरिंग का शिलान्यास जल्द ही किया जाएगा।