फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के पटेल नगर निवासी कौशल यादव के सात भैस की मौत वज्रपात गिरने से हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार ताया भेड़ मुक्का स्थित दामोदर नदी के किनारे कौशल यादव की आठ मवेशी चर रहा था। तभी अचानक शाम 6 बजे आंधी-पानी के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से सात भैंस मौके पर ही मौत हो गई।मवेशी मालिक कौशल यादव बताया कि रोज की तरह अपनी आठ भैंसो को चराने के लिए गये थे। तभी अचानक आई तेज आंधी-पानी बिजली की कड़कड़ाहट हुई। वज्रपात सीधे सात भैसो के सामने जा गिरा, जिससे उन भैसो की मौत हो गई।परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी मिलते ही सभी सदस्य मे शोक की लहर दौड़ पडी। बताते चलें कि कौशल यादव भैंस के दूध बेचकर ही अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण करते थे। स्थानीय निवासी अनिल कुमार गुप्ता गुप्ता, महेश्वर यादव, केदार सिंह ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है