गोमिया। गोमिया के स्वांग स्थित एक निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर मारपीट, छिनतई एवं छेड़छाड़ करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पलिहारी की सुनिधि श्वेता ने गोमिया थाने को दिए एक लिखित आवेदन में कहा है कि जैसे ही वह उक्त स्कूल से बाहर निकली स्कूल के प्राचार्य आए और स्कूटी को धक्का देकर गिरा दिए वहीं अन्य दो लड़कों के द्वारा मेरे पति पर हांकी स्टीक, बैट, विकेट से जानलेवा हमला किए जिससे वह जख्मी हो गए। विरोध करने पर ये सभी लोग मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान मेरे गला का चेन व पति के जेब से कुछ नकदी छिनतई की भी बात कही है।
इधर निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने भी सुनिधि श्वेता के पति पर मारपीट व पिस्तौल दिखाकर लूटपाट का मामला दर्ज कराया है।
गोमिया पुलिस दोनों मामले की छानबीन कर रही है।