स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी का प्रभाव कम होने साथ ही केंद्र सरकार घरेलू उड़ानों में यात्रियों की सुविधा के लिए आरटी-पीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करने पर विचार कर रही है।
पुरी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित कई मंत्रालयों की संयुक्त टीम और विभिन्न हितधारक इस मसले पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला अकेले नागर विमानन मंत्रालय नहीं ले सकता। सरकार इस पर नोडल एजेंसी से भी मंत्रणा कर रही है, ताकि विमान यात्रियों को सहूलियत हो। दरअसल कुछ राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामले अब भी ज्यादा हैं और इसलिए घरेलू विमान यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया गया है।