स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में वांछित हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के अपहरण के दावे की जांच एंटीगुआ व बारबुडा पुलिस करेगी। चोकसी ने एंटीगुआ व बारबुडा से अपहरण कर डोमिनिका ले जाए जाने का दावा किया था। फिलहाल हीरा कारोबारी डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पुलिस की हिरासत में है, जहां से भारत सरकार उसे प्रत्यर्पित कर वापस लाने का प्रयास कर रही है।