स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। दूसरी लहर में सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपा है। महाराष्ट्र अब ऐसा राज्य बन गया है जहां कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा एक लाख पार होने वाला है। हैरानी की बात यह है कि दुनियाभर में सिर्फ सात ही देश ऐसे हैं जहां कोरोना से 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। आज रबिबार को आने वाले आंकड़ों के बाद महाराष्ट्र में रिकॉर्ड हो सकता है।