स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: रविवार को रानीगंज के समाजसेवी राजु सिंह के नेतृत्व मे रानीगंज के 91 नंबर वार्ड इलाके के गिर्जापाड़ा क्षेत्र मे इलाके के छोटे बच्चों के बीच कॉपी, कलम, पेन्सिल, सैनिटाईजर मास्क और चॉकलेट दिया गया। इस मौक़े पर समाजसेवी राजू सिंह और शहर के समाजसेवी आलोक बोस उपस्थित थे। इस मौके पर राजु सिंह ने कहा कि कोरोना काल मे सबको काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर बच्चों को इस समय काफी दिक्कते पेश आ रही है। ऐसे मे बच्चों के मानसिक विकास को बनाए रखने के लिए आज बच्चों मे मास्क सैनिटाईजर के साथ साथ लेखन सामग्री और चाकलेट बांटे गए। वहीं आलोक बोस ने कहा कि कोरोना काल मे किसी को कोई तकलीफ ना हो यह सुनिश्चित करने के लिए खुद ममता बनर्जी ने सभी टी एम सी कर्मीयो को हिदायत दी है। उन्हीकी आदेश का पालन करते हुए आज यह कार्यक्रम किया गया।