लड़का घाटो कोलियरी में बतौर इंजीनियर पोस्टेड है, शादी करने के लिए लड़की की तलाश है, कहकर साड़म के एक पार्टी से ठग लिए साढ़े छः लाख, छान-बीन में लड़का निकला मामूली मजदूर
गोमिया। शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, दुष्कर्म, अपहरण, खरीद फरोख्त जैसी घटनाएं तो क्षेत्र में जैसे आम हो चली है, परंतु किसी युवक के परिजनों के द्वारा युवक को किसी बड़े कंपनी में बड़े ओहदे का कर्मचारी बताकर शादी के नाम पर युवती के घरवालों को धोखे में रखकर लाखों की ठगी कर लेना सचमुच अविस्मरणीय है।
घटना गोमिया प्रखंड के साड़म दलाल टोला से जुड़ा है जहां के एक (पार्टी) नर्स के भाई मो. अजिमुल्लाह अंसारी नामक युवक इस पूरी घटनाक्रम के शिकार बना हैं और थाना में मामला दर्ज कराया है।
थाने में दिए आवेदन में अजिमुल्लाह ने पुलिस को बताया है कि गिरिडीह जिले के अटकी निवासी मेरे बहनोई मंसुर आलम राँची के इरबा में जमीन खरीदे। उसी के बगल रामगढ़ जिले के ड्राइवर हाट घाटो निवासी मो. नासिरुद्दीन ने भी जमीन खरीदा था। उसके बाद ही मो. नासिरुद्दीन से 2018 में हमारी जान पहचान बढ़ी थी।
अजिमुल्लाह ने पुलिस को बताया कि जान पहचान के बाद अक्टुबर 2019 मे घाटो निवासी मो. नासिरुद्दीन ने मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की, तब मैने अपने बहनोई मंसूर से इसका जिक्र किया तो मेरे बहनोई मंसूर आलम ने मेरा चेकबुक साड़म दलाल टोला मे होने की बात कही। उस पर मो. नासिरुद्दीन ने साड़म चलकर रुपए देने की बात करने लगे। इसके बाद मेरे बहनोई मंसूर ने मो. नासिरुद्दीन के कहने पर उनके पुत्र मो. अली के खाते में दिनांक- 31.10.2019 इलाहाबाद बैंक सूईयाडीह से 2 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिए।
शादी का दिया झांसा
पीड़ित युवक ने बताया कि इसके बाद एक दिन घाटो निवासी मो. नासिरुदीन ने कहा कि मेरा पुत्र मो० अली घाटो कोलियरी में इंजीनियर के पर पर नौकरी करता है और उसे 48 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन कमाता है। उसके लिए हमें एक लड़की की तलाश है। भुक्तभोगी युवक नासिरुद्दीन की बातो में आकर उसके बेटे से अपनी बहन रजिया (काल्पनिक नाम) जो गिरिडीह में जीएनएम के पद पर कार्यरत है उससे उसकी रिश्ते की बात पक्का कर लिया।
मंगनी और छेका का रश्म भी हुआ
भुक्तभोगी युवक ने बताया कि रिश्ते की बात होने के बाद दिनांक 14.03.2021 को मो. नासिरुद्दीन के द्वारा मेरे घर साड़म दलाल टोला आकर मेरी बहन का छेका मंगनी कर दिया। उसके ठीक दो दिन बाद दिनांक 16.03.2021 को हमलोगो ने भी नासिरुद्दीन के लड़के मो. अली के घर घाटो जाकर छेका कर दिए। युवक ने बताया कि छेका-मंगनी की रश्म, सलामी कपड़ा अदायगी वगैरह में लगभग एक से सवा लाख रुपए का खर्च हो गया।
भतीजी की शादी का बहाना बनाकर ठगा दो लाख
युवक ने पुलिस को बताया कि छेका व मंगनी रश्म अदायगी के पश्चात घाटो निवासी मो. नासिरुद्दीन ने दिनांक 26.03.2021 को मेरे घर आकर घरवालों से कहा कि मेरी अपनी भतीजी की शादी है और ईज्जत की बात है मैं दो लाख रुपए देने का जुबान दे चुका हूं कहकर 2 लाख रुपए की मांग करने लगे। इस नासिरुद्दीन ने कहा कि मुझे शादी में दो लाख रुपया देना है चाहे तो स्टाम्प पेपर पर लिखकर बतौर कर्जा ही मुझे दिजिए मैं जल्द वापस कर दूंगा।
युवक ने बताया कि मेरी बहन का निकाह करना था छेका की रश्म हो चुका था इसलिए बिना रसीद लिये मैने दो लाख रुपया नगद दे दिया।
घर मरम्मती के नाम पर ठगे ढाई लाख
युवक ने बताया कि इसी प्रकार दिनांक 14.04.2021 को पुनः मो. नासिरुद्दीन साड़म स्थित मेरे आवास आकर कहने लगे कि रांची इरबा वाले घर में पलास्टर व खिड़की दरवाजा लगाना है। इसके लिए ढाई लाख रुपए बतौर कर्जा मांग करने लगे। इस बार नासिरुद्दीन ने नया बहाना बनाते हुए कहा कि जैसे ही मेरा रिटायरमेन्ट का पैसा मिल जाएगा, सभी पैसो को जोड़कर वापस कर दूँगा। इस बार उनके द्वारा एक स्टाम्प पेपर भी बनाकर मुझे दिया गया, ततपश्चात मैंने पैसा दे दिया गया।
कुल साढ़े छः लाख की ठगी
बताया कि इस प्रकार बहाने बनाकर मो. नासिरुद्दीन ने दिनांक 14.04.2021 तक कुल 6 लाख 50 हजार रुपया मुझसे लिया।
शादी की तिथि तय, शादी कार्ड भी बंटे
आगे युवक अजिमुल्लाह ने पुलिस को बताया कि दोनों पक्षों से रजामंदी के बाद मेरे नर्स बहन और उसके बेटे मो. अली की शादी 17.05.2021 तय की गयी। इसके लिए शादी कार्ड भी बांट दिए गए।
फिर ठगी का प्रयास, बनाया नया बहाना और टूट गई शादी
युवक ने बताया कि 02 मई 2021 को मो. नासिरुद्दीन मुझसे ढ़ाई लाख रूपए की मांग करने लगे कहे कि उसके इंजीनियर बेटे का नौकरी के प्रमोशन बनाने में घुस लग रहा है। इस पर भुक्तभोगी ने चेक से भुगतान करने की बात कही, तो नासिरुद्दीन ने कहा कि नही मुझे नगद पैसे चाहिए तब मैंने एक दिन का समय लेकर नगर पैसे व्यवस्था करने की बात कही। इस पर नासिरुद्दीन नाराज हो गये और कहने लगे कि अब मैं अपने बेटे का रिश्ता आप लोगों के यहां नहीं करूंगा, दूसरे जगह लड़की वाले पन्द्रह लाख रुपये दे रहे है।
जिसके बाद हमलोगों के द्वारा काफी नासिरुद्दीन और उसके परिवार को काफी फरियाद व मान-मनौव्वल किया गया परंतु वे नहीं माने। बताया कि निकाह के लिए नासिरुद्दीन के परिवारवालों ने नर्स रजिया को नौकरी छोड़ने का भी दबाव दिया। वहीं मामले को सुलझा रहे अंजुमन कमिटि एवं सामाजिक व्यक्तियों के साथ भी लड़के के पिता नासिरुद्दीन सहित रिश्तेदारों ने बुरा बर्ताव किया। नासिरुद्दीन के उसका परिवार नहीं माना।
कथित रिश्ता टूटा, पैसा डूबा, लड़का निकला मामूली मजदूर
युवक ने थाने में कहा कि दिनांक 17.05.2021 को विवाह था परंतु उससे पूर्व दिनांक 02.05.2021 को मो. नासिरुद्दीन मेरे घर पर आकर रिस्ता तोड़ने की बात कही। कहा कि रिश्ता करना है तो पन्द्रह लाख रुपए देने पड़ेंगे। जिस पर पीड़ित युवक के द्वारा 17.05.2021 को साड़म बारात ना आने पर अपने बहनोई मंसूर के साथ नासिरुद्दीन को दिये पैसे मांगने लगे तो नासिरुद्दीन द्वारा उल्टा मुझे गाली ग्लौज कर अपमानित किया गया। बड़ी आरजू बिनती के बाद भी नही माने तथा नासिरुद्दीन ने कहा कि मैं दूसरी लड़की देख चुका हूँ। जहाँ पर मेरे लड़के को पन्द्रह लाख रुपया मिल रहा है।
युवक ने बताया कि इस प्रकार मुझे शादी के रिश्ता का झांसा देकर सोची समझी साजिश के तहत नासिरुद्दीन व उसके परिवार वालों ने धोखा दिया तथा मेरे साथ अमानत में ख़यानत किया और मेरे उक्त पैसे को ठग लिया।
वहीं युवक ने पुलिस को बताया कि छानबीन करने पर पता चला कि नासिरुद्दीन का बेटा मो. अली घाटो कोलियरी में कोई इंजीनियर है ही नहीं बल्कि एक मामूली मजदूर है।
पीड़ित व भुक्तभोगी युवक ने इस बाबत रामगढ़ के घाटो निवासी मो. नासिरुद्दीन, उसका लड़का मो. अली, बेटी अंजुम परवीन, समीना खातून व मो. नईम के खिलाफ तेनुघाट ओपी में मामला दर्ज कराया है। जिसमें यह भी अंकित है कि पीड़ित लड़की पक्ष के पास उनके द्वारा उपरोक्त ठगों पर लगाए गए सभी आरोपों से साक्ष्य मौजूद हैं। गोमिया पुलिस ने आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं 420/406/120(b)/34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।