।।मध निषेद दिवस पर पुलिस पदाधिकारी ने ली शपथ।।
मध निषेध दिवस पर सोमवार को सकतपुर थाना परिसर पर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों ने सत्य निष्ठा के साथ दैनिक जीवन में शराब का सेवन नहीं करने व संबंधित गतिविधियों में शामिल नही होने का संकल्प लिया।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने विभागीय आदेशानुसार शपथ-पत्र के साथ सभी सहकर्मी को संकल्प पाठ का श्रवण कराया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित शराब का सेवन करना कानून अपराध है।खासकर करके पुलिस पदाधिकारी को चौकस रहने की आवश्यकता है।आम लोगों को भी प्रेरित करना जरूरी है।कार्यक्रम में पुलिस पदाधिकारीओ मे बडकु हांसदा जग्दीश राम थाना प्रबंधक कुंदन कुमार के साथ सभी सिपाही तथा चौकीदार शामिल थे।