हज़ारी सवांददाता प्रवीण कुमार की रिपोर्ट।
हज़ारी (गोमिया) :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नई पहल एक सच्ची कोशिश संस्था के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर हज़ारी पंचायत के खुदगड्डा मध्य विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया, वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोमिया विधायक
डॉ लम्बोदर महतो, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा स्वांग डीएवी स्कूल के प्राचार्य एस के शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मौके पर सम्मानित अतिथियों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कर कहा गया कि वातावरण को प्रदूषण से मुक्त रखने और स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाना अवश्यक है, उन्होंने कहा कि वृक्षों से ही मनुष्य को ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है ,अतिथियों ने कहा कि आज जिस प्रकार पर्यावरण में प्रदूषण का जहर फैल रहा है, उसको देखते हुए नई पहल संस्था द्वारा किया गया यह कार्य अति प्रशंसनीय है, एंव वृक्ष और पेड़ पौधों का मनुष्य जीवन में बहुत ही महत्व है ,वृक्षों से ही मनुष्य को स्वास्थ्य जीवन मिलता है। राहगीरों को छाव वृक्ष देती है, मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा कि आज जिस प्रकार से विश्व में पर्यावरण का संतुलन बढ़ा है उसको संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है। इसलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करना चाहिए, और पर्यावरण संतुलन को बरकरार रखने में मदद करनी चाहिए उन्होंने नई पहल संस्था के इस छोटी सी प्रयास का काफी सराहना की। इस मौके पर गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, हज़ारी पंचायत के मुखिया चंद्रदीप पासवान, संस्था के सचिव बिनोद पासवान, पूर्व सचिव गुलाब चंद प्रजापति, अध्यक्ष मुनीलाल यादव ,कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पाण्डेय , विनोद यादव ,आशीष कुमार , केदारनाथ स्वर्णकार ,सुरेंद्र राम ,अभय सिन्हा, संतोष प्रजापति ,जानकी राम उपस्थित थे।