राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: ग्रामीणों ने 16 दिन से कुल्टी स्थित बिसीसीएल दामागोड़िया कोलयारी का उत्पादन ठप रखा है। 16 दिनों से बंद रहने के कारण 5000 टन कोयले का उत्पादन प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दे कि खदान से सटे गाँव मुचिपारा ब्लास्टिंग के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गये थे जिसके बाद ग्रामीणों ने पुर्नवास की मांग करते हुऐ, कोलयारी का उत्पादन बंद कर दिया जो अभी तक बंद है। बिसीसीएल अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच प्रशासन की उपस्तित में कई बार बैठक हुई कोई निष्कर्ष नही निकल पाया।
दामागोड़िया के खनन उप कार्मिक सुमंत रॉय ने कहा कि मुचिपारा की सभी जमीन बीसीसीएल की है, फिर भी हम अपनी कंपनी के नियम के तहत मुआवजा दे रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की पुनर्वास की मांग को हम पूरा नही कर सकते, हमने प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों को मामले कि पूर्ण जानकारी दी है। 16 दिनों से बंद होने की वजह से बहुत नुकसान हो रहा है, साथ ही वर्करों को बैठा कर हमें वेतन भी देना पड़ रहा है। वही उत्पादन बंद होने के कारण कोयला चोरो की मौज है, वे धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर रहे है। कुल्टी पुलिस की ओर से भी समय समय पर इन कोयला चोरो पर लगाम लगाया जा रहा है।