स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पिता के शव के पास फफक-फफक कर रो रही रानी को देख लोग नही रोक सके अपने आँसू। यह वाक्या है आसनसोल के बराकर मद्रासी मोहल्ला का। दिहाड़ी मजदूर बहादुर की मौत इलाके के ही एक सूखे हुए कुंआ में गिरकर हो गई। खबर पाकर मौके पर बराकर फांड़ी पुलिस पहुँची और बहादुर का शव पुलिस के देख रेख में निकाला गया। जब पुलिस ने बहादुर के परिजनों को बुलाया तो 6 साल की मासूम रानी को आता देख पुलिस अचम्भित हो गयी। बच्ची ने पुलिस को जो बातें बताई उससे पुलिस हक्का बक्का रह गयी वही घटना स्थल पर मौजूद कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था।
मासूम अपने पिता के शव के पास खड़ी होकर बार-बार उन्हें उठाने की कोशिश कर रही थी। वो बार-बार अपने पिता को उठ खड़े होने के लिए पुकार रही थी। पर उसे क्या मालूम था की उसका पिता अब कभी नहीं लौटेंगे। दूध पीने की उम्र में बच्ची अनाथ हो गयी है। अब उसकी देख रेख करने वाला कोई नही है। और ना ही कोई ऐसा है, जो उसके जिम्मेदारियों को संभाल सके। मासूम ने पुलिस को बताया के उसके परिवार में उसके पिता के सिवा उसको देखने वाला कोई नही है। उसकी माँ थी जो उसके 2 वर्ष की उम्र में ही किसी अन्य युवक के प्रेम जाल में फंसकर उस युवक के साथ भाग गई और अपनी नई जिंदगी बसा ली है। 4 साल हो गए मासूम को कभी देखने तक नही आई। उसके पिता ही थे जो उसके माँ और बाप दोनों का प्यार देते थे। पर अब तो वो भी नही है। ये बातें कहकर दहाड़ें लगा-लगाकर रानी रोने लगी। रानी को रोता देख मौके पर मौजूद सभी के आँखों से आँसू छलक उठे। पुलिस फिलहाल बहादुर के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और शव के पोस्मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया है। क्या रानी को कोई मिलेगा ??