लातेहार – जिला मुख्यालय के धर्मपुर पथ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रधानाचार्य एवं आचार्यों की एक आभासी बैठक आयोजित की गयी ।बैठक की शुरुआत ओंकार नाथ सहाय ने ओंकार ध्वनि से किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य वरुण चौधरी ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़े बच्चों में एकांकीपन एवं उबाऊपन को दूर करने के उद्देश्य से विद्या भारती से जुड़े सभी विद्यालयों में आगामी 05 जून से 15 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई को रोचक एवं प्रभावी बनाने के निमित्त विभिन्न सुझाव दिया। साथ ही यह प्रेरणा दिया कि हम सबों को इस कोरोना काल में स्वस्थ एवं सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ना है। विद्यालय के आचार्य रितेश रंजन गुप्ता ने विद्यालय द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों एवं ऑनलाइन पढ़ाई को सुव्यवस्थित एवं रुचिकर बनाने के दृष्टिकोण से अपना विचार रखा एवं विद्यालय द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों एवं ऑनलाइन पढ़ाई को सुव्यवस्थित एवं रुचिकर बनाने के दृष्टिकोण से उनका मार्गदर्शन किया। इस आभासी बैठक में आचार्य विजय पाठक , गोपाल प्रसाद ,धर्म प्रकाश ,राकेश सिन्हा, रवि कांत पाठक, आलोक कुमार पांडे ,गीता कुमारी, अनुजा कुमारी शामिल हुए, बैठक का समापन शांति मंत्र के साथ किया गया l