टोनी आलम, एएनएम न्यूज, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के रानीगंज इलाके के 93 नंबर वार्ड हालदार बांध इलाके मे स्थित एक तालाब एक साल से गंदगी से भरा पड़ा है। इस वजह से इलाके के निवासियों को काफ़ी दिक्कते आ रही है। तालाब का पानी इतना गंदा हो गया है कि कोई रोजमर्रा के कामो के लिए तालाब का पानी इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है। कुछ ही दिनों बाद इलाके मे माँ रक्षा काली पूजा भी है। पूजा के दौरान इस तालाब मे माँ काली का प्रतिमा विसर्जन किया जाता है, इसी के मद्देनजर तालाब को आज इलाके के लोगों ने खुद ही तालाब की सफाई का बीड़ा उठाया। इस संदर्भ मे इलाके के रहने वाले गोबर्धन केउरा ने कहा कि पिछले लगभग एक साल से तालाब मे गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे डेंगु जैसी बीमारीयो का खतरा बना रहता है। इसी के मद्देनजर आज इलाके के युवको ने अपने से पानी को साफ करने के काम की शुरुआत की। नगर निगम से अनुरोध किया गया है कि वह एक गाड़ी का इंतजाम कर दें ताकि तालाब की गंदगी को फेंका जा सके। उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद इलाके मे रक्षा काली की पुजा है जिसे देखते हुए यह काम किया जा रहा है क्योंकि पुजा के दौरान तालाब से जुड़े सभी धार्मिक रितीजीरिवाज इसी तालाब मे किए जाते हैं।