स्टाफ रिपोर्टर,एएनएम न्यूज़: आज जिया खान की पुण्यतिथि है। जिया 20 फरवरी 1988 को न्यूयॉर्क में जन्मी और उन्होंने 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को फांसी लगाकर आत्महत्या की। जिया की मां राबिया ने एक्टर सूरज पंचोली पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। तब सूरज को जेल जाना पड़ा था। 2016 में साबित हुआ कि ये आत्महत्या थी। सूरज पंचोली पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप तय हुआ।