स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट को लेकर बड़ा बयान दिया। इंग्लैंड रवाना होने से पहले कोच शास्त्री ने कहा कि डब्ल्यूटीसी का फाइनल 'बेस्ट ऑफ थ्री' होना चाहिए। इससे चैंपियनशिप को भी फायदा होगा। शास्त्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि अगर वे इस टेस्ट चैम्पियनशिप को अपनाना चाहते हैं तो भविष्य में 'बेस्ट ऑफ थ्री' फाइनल आदर्श होगा।