हज़ारी ( गोमिया ) : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के अंतर्गत स्वाग- गोबिन्दपूर कोलियरी के फिल्टर बेड व वर्क शॉप में परियोजना के इएडएम इजींनियर सी एस प्रसाद का सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वहीं समारोह की अध्यक्षता नरेश मंडल व जगदीश लोहार ने किया। तत्पश्चात सम्मान सम्मारोह मे साइट इचार्ज बीके पाडेंय ने कर्मचारियो द्वारा उपहार प्रदान कर माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं सेवानिवृत्त श्री प्रसाद ने कहा कि 2014 से स्वाग गोविंदपूर कोलियरी मे सेवा दिया हू यहां के कर्मचारियो व अधिकारियो का परियोजना के विकास मे सहयोग हमेशा मिलता रहा है। उन्होने कहा कि परियोजना मे आप सबो का जो सहयोग व स्नेह मिला उसे ता उम्र भुलाया नही जा सकता। सम्मान सम्मारोह मे सभी को बधाई दिया। फोरमेन ईचार्ज बी के पाडेय ने कहा नौकरी मे सेवानिवृत्त एक प्रक्रिया है जो सभी को एक समय इस प्रक्रिया से गुजरना पडता है । उन्होने श्री प्रसाद एक कुशल प्रबधक थे जिन्होने अपनी सेवा कुशल पूर्वक दे सेवानिवृत्त हो गये, इस मौके पर रामराज महतो,कमरूउद्दीन अंसारी,फैयाज ,रणजीत कुमार,राजेश भुइया,रामचंद्र रविदास,नरेश ,मो सफीक,जनार्दन प्रसाद,गणेश कुमार,सगीर अंसारी,बाजू राम ,किसून पासवान, जनकोडा गोप,जनमल,गुलजार,मोती राम,मो इसलाम,कासीम अंसारी,चन्देश्वर रविदास,आदि मजदूर उपस्थित थे,