लातेहार – जिले के महुआडांड़ में मंगलवार शाम से ही बिजली नहीं है जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही कुछ दिनों से महुआडांड़ में गर्मी का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है। इसके बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा बिजली बहाल नहीं किया गया है। जिसके कारण सभी लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है यहां तक कि कूलर फ्रिज समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजें शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। वही लाइट नहीं रहने के कारण लोगों का मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर दुकाने बंद है। बाजार खुला रहने पर जनरेटर के द्वारा लोगों का मोबाइल चार्ज हो जाता था। वहीं महुआडांड़ बिजली उपभोक्ता खुर्शीद आलम परवेज आलम जगरनाथ प्रसाद समेत अन्य लोगों ने लाइन को दुरुस्त कर जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग बिजली विभाग महुआडांड़ से की है।